मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के लिंक रोड पर बिजली के खम्भे के नीचे दबने से व्यक्ति की मौत के मामले में उनकी पत्नी की तहरीर पर नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मामले को लेकर भोपा रोड पर जाम भी लगाया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। रविवार को नईमंडी कोतवाली क्षेत्र में लिंक रोड पर बिजली विभाग का काम चल रहा था। तभी वहां से गुजर रहे सुनील कुमार निवासी आदर्श कालोनी के ऊपर बिजली का खम्भे गिर गया। सिर पर खम्भे गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। मामले में मुआवजे की मांग को लेकर भोपा रोड पर जाम भी लगाया गया था।पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया था। इस मामले मं उसकी पत्नी अनु कुमारी की तहरीर पर हाईड्रोलिक मशीन चालक, बिजली विभाग का ठेकेदार व बिजली विभाग के खिलाफ नई मंडी कोतवाली...