प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- लालगंज। लीलापुर थाने के रानीगंज अजगरा निवासी राजेन्द्र कुमार सोनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 18 जुलाई को दोपहर करीब बजे उसकी चार वर्षीय बेटी आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर आ रही थी। रास्ते में लालगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को टक्कर मार दी। टक्कर में मासूम घायल हो गई। घायल मासूम को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...