सिद्धार्थ, मई 19 -- सोहांस, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के महुआ माफी में रविवार की देर शाम बोलेरो की टक्कर से रोड क्रास कर रहा बालक घायल हो गया। नाराज ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के महुआ माफी गांव में रविवार की देर शाम बोलेरो की टक्कर से रोड क्रास कर रहा गांव का ही कुशाल (10) पुत्र मनीष घायल हो गया। वहीं घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रास्ता रोक वाहन चालक पकड़ लिया और धुनाई कर दी। मामले की जानकारी होती मौके पर पुलिस पहुंच गई और चालक को बचाने लगी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस ने नोकझोक कर ली। इस दौरान विधायक श्यामधनी राही भी मौके पर पहुंच और अपनी गाड़ी से घायल कुशाल को जिला अस्पताल पहुं...