अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में फोरलेन सरयू पुल के पास हुए हादसे के मामले में अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हादसे में बाप-बेटी की मौत हुई थी। रिपोर्ट मृतक के भाई ने दर्ज कराई है। 14 जुलाई को हुए इस हादसे में बाइक सवार बालिका प्राची (6) की मौके पर मौत हो गई थी जबकि उसके पिता लक्ष्मीकांत मिश्र निवासी रघुपुर थाना पूराकलंदर की दर्शननगर मेडिकल कालेज से लखनऊ रेफर किये जाने के बाद अगले दिन इलाज के दौरान हुई थी। हादसे में लक्ष्मीकांत की दो पुत्रियां मुस्कान और ख़ुशी को भी चोट आई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक लक्ष्मीकांत के भाई कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र स्व सभापति का कहना है कि लक्ष्मीकांत अपनी बहन से मिलाकर गोंडा से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा क...