रामपुर, नवम्बर 19 -- बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बुधवार की दोपहर केमरी थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी कमलेश गंगवार (45) अपने पुत्र हरेंद्र गंगवार के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर से गांव जा रही थीं। इसी बीच नैनीताल हाईवे स्थित पुलिस चौकी ईसानगर के निकट पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहे एक डंपर ने अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से सड़क पर गिरी महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहे उसके पुत्र हरेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गय...