लखीसराय, जून 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय को टाल क्षेत्र से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित दरौंक पोखर के समीप बुधवार को हुए हादसे में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसकी पहचान पाली पंचायत के वीरुपुर गांव निवासी राहुल कुमार की 28 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई। जानकारी अनुसार बाइक सवार पति पत्नी बड़हिया जगदंबा मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस अपने घर वीरुपुर जा रहे थे। इसी दौरान दरौंक पोखर के समीप अनियंत्रित होकर महिला बाइक से नीचे गिर गई। जिसके सिर में गंभीर जख्म और चोटें आई है। जिसे तत्काल स्वजन और ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार बाद विशेष इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बाइक चालक पति राहुल कुमार ने बताया कि गाड़ी ज्यादा स्पीड नहीं थी। सड़क...