प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर मोड़ के समीप बाइक सवार दंपती को कार ने टक्कर मार दिया। इससे महिला की मौत हो गई और पति घायल हो गया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र निवासी प्रद्युम्न कुमार 20 वर्षीय पत्नी ममता देवी के साथ बाइक से अपने रिश्तेदारी से सोमवार को घर लौट रहा था। जैसे ही जगतपुर मोड़ के समीप पहुंचा वहीं सामने से आ रहे कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा लाया गया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पति प्रद्युम्न का प्रथम का प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पर पहुंची फतनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...