हरदोई, मई 13 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के अदिलापुर मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार फील्ड ऑफिसर की मौत हो गई। थाना कासिमपुर के बेहंन्दर नवाबनगर निवासी संजय कुमार 24 वर्ष एक निजी कम्पनी में फील्ड ऑफिसर के रूप में काम करते हैं। सोमवार को बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे। संडीला बांगरमऊ रोड निकट अदिलापुर मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...