प्रयागराज, मई 24 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित हाईकोर्ट चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात हादसे में बाइक सवार एक प्रतियोगी छात्र की मौत हो गई। वह दोस्त के घर से लौट रहा था। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिल्ली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के किरारी सुलेमान नगर निवासी शिक्षक रणधीर कुमार शांडिल्य का पुत्र 25 वर्षीय गौतम आनंद शांडिल्य तेलियरगंज में दोस्तों के साथ किराये का कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। गौतम आनंद ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की थी। वह शुक्रवार की शाम अपने दोस्त नितिन के पास जगराम चौराहे गया था। रात में वह दोस्त की बाइक लेकर कमरे पर लौट रहा था। रास्ते में सिविल लाइंस में हाईकोर्ट चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए गौतम क...