संभल, जून 26 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में यशोदा चौराहे के पास पीएसी 24वीं वाहिनी की एफ कंपनी के जवान की बाइक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पीएसी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान पीएसी जवान ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पीएसी जवान का शव घर ले जाया गया। शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बुधवार शाम को मृतक के परिजन सदर कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। नखासा थाना क्षेत्र के सिंहपुरसानी गांव निवासी विजयपाल सिंह (59वर्ष) पीएसी की 24वीं वाहिनी की एफ कंपनी में हेड कांस्टेबल ...