फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। उसका पति और भतीजा घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना नारखी के गांव गढी अफोह निवासी 76 वर्षीय नत्थो देवी अपने पति कालीचरण व भतीजे संजू के साथ बाइक पर बैठकर जायमई अपने मायके जागरण में भाग लेने के लिए जा रही थी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के धातरी पुल के समीप किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे नत्थो देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कालीचरण भतीजा संजू गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...