मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- जानसठ। पानीपत-खटीमा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार एक युवक की मौके पर और दूसरे की मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। सोमवार रात 11 बजे सिखेड़ा क्षेत्र के गांव नंगला मुबारिक निवासी 25 वर्षीय गौतम पुत्र नरेंद्र और 24 वर्षीय मोनू पुत्र लक्ष्मण बाइक पर गांव से जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल में किसी काम से आए थे। कवाल से वापस लौटते समय पानीपत-खटीमा हाईवे पर गांव चितौड़ा के पास पीछे आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मोनू की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेर...