नवादा, अप्रैल 20 -- काशीचक, एक संवाददाता शाहपुर थाना क्षेत्र के लाल बिगहा गांव स्थित ईंट-भट्टा के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी स्व. किशन मिस्त्री के पुत्र गुड्डू मिस्त्री (45) और शैलेंद्र मिस्त्री के पुत्र रंजीत कुमार (27) के रूप में हुई है। दोनों बहरी बिगहा गांव में यज्ञ में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी हादसा हुआ। घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने मायापुर-सारे और शाहपुर-राजगीर पथ को जाम कर दिया। मृतकों के परिजनों के अनुसार दोनों चाचा-भतीजा शुक्रवार की देर शाम बहरी बिगहा गांव यज्ञ कार्यक्रम को देखने गए थे। वापसी के दौरान मायापुर सारे मुख्य पथ पर लालबिगहा गांव के समीप ईंट भट्टा के पास...