अमरोहा, फरवरी 19 -- बछरायूं। आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बीती 25 जनवरी को चांदपुर-गजरौला मार्ग पर बिजलीघर के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में नूर हसन व हसीना निवासी गांव डींगरा व नौशाद एवं सद्दाम निवासी कबीर नगर गजरौला घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को मंडी धनौरा सीएचसी पर भर्ती कराया था। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया था। वहीं गंभीर घायल नूर हसन की बीती 27 जनवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...