लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- पटवारी स्टेट हाईवे स्थित निघासन-सिंगाही पर मंगलवार को प्राइवेट बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर के बाद दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएससी निघासन में पुलिस और मृतक के परिवार वालों में कहासुनी हो गई। जमकर हंगामा हुआ। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद विवाद शांत हुआ। थाना निघासन क्षेत्र के मंशापुरवा निवासी सचिन बाइक से सिंगाही थाना क्षेत्र के सहिंजना गांव जा रहा था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घोसियाना के पास निघासन की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सचिन की बाइक के साथ सिंगाही की ओर से आ रही दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को आनन-फानन में निघासन सीएचसी पहुंचाय...