रामगढ़, सितम्बर 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के चिकोर पारगढ़ा के समीप हादसे में बाइक सवार सुद्दी निवासी काशी प्रजापति 40 वर्ष की मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार तीन नाबालिक छात्राएं घायल हो गई। घटना गुरुवार दोपहर तकरीबन सवा दो बजे की है। सुद्दी निवासी काशी प्रजापति चिकोर स्थित विद्यालय ज्ञान ज्योति केंद्र में पढ़ने वाली अपनी पुत्री संजू कुमारी, पूनम कुमारी और बड़े भाई प्रयाग प्रजापति की पुत्री रिंकी को छुट्टी के बाद घर ले जा रहे थे। इसी दौरान पारगढ़ा दोमुहान के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के बाद चारों बाइक सवारों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाइक चला रहे काशी प्रजापति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद घायल छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर ...