लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- पिपरझला, संवाददाता। हरगांव रोड पर शनिवार रात एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को सुबह हो पाई। उसकी बाइक का अगला हिस्सा सड़क किनारे खंदक में व पास में ही शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी 25 वर्षीय लल्लू पुत्र कामता पिपरझला हरगांव मार्ग पर शनिवार रात हादसे का शिकार हो गया। बताते हैं कि वह अपनी बाइक से हरगांव थाना क्षेत्र के गांव कटका अपने मामा के यहां गया था। जहां से वह मितौली के दतेलीकलां गांव अपनी बहन के यहां शनिवार रात करीब 9 बजे पहुंचा था। कुछ देर रुकने के बाद वह पास के ही गांव लहसुनियां निवासी अपनी मौसी के यहां बताकर घर से निकला था। इन दिनों लल्लू की मां लहसुनियां में ही थी। मौसी के यहां जाते समय वह...