रुद्रपुर, मई 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किरतपुर मोड़ पर शुक्रवार रात कार की टक्कर से बाइक चालक युवक घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि घटनास्थल से एक राहगीर उसे जिला अस्पताल लेकर आया, लेकिन चिकित्सकों ने उसका उपचार करने से मना कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। कहा कि यदि समय पर उसे उपचार मिल जाता तो शायद जान बच जाती। इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को शांत करा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन ने आरोप नकारे हैं। जानकारी के अनुसार, विजय नगर दिनेशपुर निवासी 27 वर्षीय करमजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह मटकोटा स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था। करमजीत के बड़े भाई परमजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम उनका भाई करमजीत बाइक से किसी काम से रुद्रपुर आया था। करीब रात आठ बजे घर लौट...