मऊ, सितम्बर 9 -- मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार को 18 वर्षीय बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में प्रेमी की मौत से आहत थी। पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी 18 वर्षीय युवती बीए की छात्रा थी। सोमवार सुबह उसके पिता किसी काम से घर बाहर गए थे। घर के अन्य परिजन काम लगे थे। इसी दौरान वह कमरे का दरवाजा बंद कर अंदर चली गई। कुछ देर के बाद परिजन जब घर आए और दरवाजा खोलकर देखा तो छात्रा का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पाते ही सरायलखंसी थाना प्रभारी पंकज पांडेय पहुंच गए। पंकज पांडेय ने बताया कि शव के पास के सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें छात्रा ने कुछ दिन पूर्व दोहरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत का जिक्र ...