रुद्रपुर, मई 12 -- किच्छा, संवाददाता। हल्द्वानी बाईपास रोड पर रविवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार रुद्रपुर पोस्ट ऑफिस के अस्थायी कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। संगगढ़ बेरीनाग पिथौरागढ़ निवासी 28 वर्षीय विमल पाठक पुत्र भुवन चंद्र पाठक रुद्रपुर स्थित पोस्ट ऑफिस में अस्थायी कर्मचारी था। वह छतरपुर में किराये के मकान में रहता था। विमल के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि रविवार रात विमल अपने गांव के दोस्त नितिन पाठक के साथ बाइक से हल्द्वानी बाईपास होते हुए रुद्रपुर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी लेकर गई। यहां उपचार के दौरान विमल ने दम तो...