बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के ओपेक अस्पताल में सर्जन डॉ. शैलेंद्र की टीम ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 29 वर्षीय युवक की जान बचाई। हादसे में युवक की आंत पूरी तरह फट गई थी और पेट में आंतरिक रक्तस्राव हो रहा था। समय पर सर्जरी न होती तो मरीज की मौत तय थी। घटना नगर थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले युवक की है। वह रास्ते में पैसा ले रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से गिर गया और सड़क किनारे खड़े वाहन का हैंडल उसके पेट में गहराई तक घुस गया। परिजन उसे पहले शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद सर्जन डॉ. शैलेंद्र ने मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए ऑपरेश...