रिषिकेष, नवम्बर 15 -- हरिद्वार बाईपास मार्ग पर दो दिन पहले ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पीडब्ल्यूडी कर्मी प्रहलाद जोशी के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक संजय जोशी, निवासी भट्टोवाला ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया कि उनके 58 वर्षीय पिता प्रहलाद ने हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एक बाइक सवार से लिफ्ट ली थी। ऋषिकेश जाने के दौरान बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें पिता को गंभीर चोटें आई। आपातकालीन 108 सेवा से पिता को स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्यामपुर चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...