प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- बेटे की बाइक पर बैठकर रिश्तेदारी जाते समय डंपर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत के बाद बेटे की भी इलाज के दौरान सांसें थम गई। शुक्रवार शाम पिता-पुत्र की अर्थी एकसाथ उठी तो पूरे गांव के लोगों की आंख नम हो गईं। महेशगंज थाना क्षेत्र के टेन्डा गौरी का वन गजई का पुरवा गांव निवासी रिटायर रेलकर्मी 70 वर्षीय श्याम बाबू मिश्र गुरुवार को अपने 22 वर्षीय छोटे बेटे आशीष मिश्र के साथ बाइक से रिश्तेदारी मुकुन्दपुर जा रहे थे। बाघराय थाना क्षेत्र के लब्दी कोर्रही गांव के सामने अनियंत्रित डंपर की टक्कर मार दी थी। श्यामबाबू सड़क पर गिरे तो डंपर उन्हें कुचलते हुए भाग निकला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशीष को प्रयागराज ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी सांसें थम गईं। पिता पुत्र के शव पोस्टमॉर्टम के बाद गांव पहुंचे तो चित्कार म...