पीलीभीत, सितम्बर 7 -- असम हाईव पर गजरौला थाने से चंद कदम की दूरी पर एक डीसीएम ने गोवंशीय पशु को टक्कर मार दी। जिससे वह 20-25 मीटर की दूरी पर जा गिरा। मौके पर ही गोवंशीय पशु की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर जरा चौकी पुलिस ने वाहन को पकड भी लिया। इसक बाद उसे छोड दिया गया। जिससे रोड के पास बनी बस्ती के लोगों में आक्रोश है। गोवंशीय पशु मौत के बाद पूरी रात रोड पर पड़ा रहा। शनिवार की सुबह 11 बजे बजे तक किसी ने कोई सुध नहीं ली। शव से उसमें बदबू आने लगी। जिससे रोड के पास बनी बस्ती में रहने वालों के लिए रुकना मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...