मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा गांव बहैड़ी के पास शुक्रवार सुबह हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिवार के इकलौते चिराग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव धारक नगला निवासी नन्हे गांव में फल का ठेला लगाते हैं। उनका इकलौता बेटा नितिन हाईस्कूल के बाद मजदूर करता था। चाचा राकेश के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे नितिन किसी काम से बाइक पर गांव मंसूरपुर गया था। जब वह गांव बहैड़ी के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में घायल नितिन को लेकर कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स...