रुद्रपुर, फरवरी 27 -- रुद्रपुर। 10 फरवरी को शुक्ला फार्म के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से ग्राम बरहा सुनगढ़ी पीलीभीत और हाल ट्रांजिंट कैंप निवासी पूनम ने बताया कि 10 फरवरी की शाम उसके पति मोरध्वज बाइक पर किच्छा रोड के एक निजी अस्पताल में गए थे। वहीं यहां से अपने एक अन्य साथी के साथ वापस बाइक से रुद्रपुर आ रहे थे। इसी बीच देर रात शुक्ला फार्म के पास हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पति मोरध्वज को जिला अस्पताल ने जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मोरध्वज को मृत घोषित कर दिया। वहीं ...