मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- खतौली-रतनपुरी क्षेत्र में दो अलग-अलग हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार को ट्रक ने कुचला जबकि रतनपुरी क्षेत्र में पेड के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे में हुई युवकों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। गांव खेडी रांगडांग निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र देवेन्द्र पिछले करीब आठ दिनों से मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। ठेके से सेल्समैन दिनभर की शराब की बिक्री की नगदी लेकर घर लौट रहा था। करीब बारह बजे जीटी रोड पर रोडवेज के समीप पहुंच तो अचानक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रवि सडक पर काफी दूर तक घिसड़ता चला गया। रवि सड़क से उठ पाता उससे पहले ही तेज गति से आए ट्रक ने बाइक सवार को...