हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। बरेली रोड पर आईटीआई के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में मारे गए मृतक कुनाल आर्या की मां विमला आर्या ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 11 जून की रात उनका बेटा, अपने दोस्त आदित्य बिष्ट के साथ घर की ओर आ रहे थे। आईटीआई के पास सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर घायल कुनाल की एसटीएच में उपचार के दौरान दो दिन पहले मौत हो चुकी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...