कुशीनगर, नवम्बर 19 -- हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के एम्स थानान्तर्गत रामपुर बुजुर्ग में फोरलेन पर बुधवार को भोर में हुए सड़क हादसे में हाटा क्षेत्र के सकरौली निवासी दो युवकों की मौत हो गयी। इस सूचना पर गांव में मातम है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। सकरौली गांव का युवक जन्मदिन मनाकर कार से दोस्तों संग गोरखपुर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने कार में ठोकर मार दी। हादसे में मृत सकरौली गांव निवासी निलेश (23) पुत्र उदयभान गोंड़ दो भाईयों में छोटा था। वह अपनी मां के साथ घर रहता था। पिता व बड़े भाई मुंबई में रह कर मजदूरी करते हैं। इसी गांव का निवासी अमन गोड़ (21) पुत्र गब्बू बुधवार को जन्मदिन मनाने गांव की ओर आया था। हादसे में उसकी भी मौत हो गयी है। निलेश व अमन दोनों अविवाहित थे। अमन मां बाप का इकलौता बेटा था। उसके दोनों बहनों की शादी हो चु...