भदोही, दिसम्बर 12 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र धनापुर धारा विश्वंभर पट्टी गांव में गुरुवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल तीसरे युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार को गांव में मातम छाया रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग छतमी के पास गुरुवार की रात सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार धनापुर, धारा विश्वभर पट्टी निवासी अरशद और फैजान की मौत हो गई थी। जबकि मदनपुर निवासी मनीष बिंद गंभीर रूप से घायल। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रात में घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने 22 वर्षीय अरशद पुत्र निजाम...