अमरोहा, जुलाई 23 -- दो दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर संभल निवासी दो कांवड़ियों की हादसे में हुई मौत के मामले में थाना पुलिस ने उत्तराखंड नंबर के ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, हादसे में घायल तीसरे कांवड़िये अनिकेत की हालत अभी भी गंभीर बनी है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे नेशनल हाईवे स्थित एक होटल के पास हुए हादसे में बाइक सवार कांवड़िये अनुज व नितिन की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों कांवड़िये संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव फतेहउल्लागंज रहटौल निवासी थे। वहीं, इस हादसे में अनुज व नितिन के साथ अनिकेत भी गंभीर घायल हुआ था। हाईवे से गुजरते समय गांव झनकपुरी के पास इनकी बाइक में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी। इस ट्रॉल...