गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। खुशबू चौक से फरीदाबाद रोड की ओर से जा रहे बाइक सवार कंपनी कर्मी को तेज रफ्तार वाहन ने सोमवार शाम टक्कर मार दी। लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार देर शाम को कर्मचारी दम तोड़ दिया। दिल्ली के खानपुर निवासी दयाकिशन जोशी अपनी बाइक से गुरुग्राम आए थे। सोमवार की शाम जब वह खुशबू चौक से फरीदाबाद रोड पर जा रहे थे तो वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घायल दयाकिशन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम को उसने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि दयाकिशन एक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। डीएलएफ फेस-1 थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार का टायर फटने स...