मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- पानीपत खटीमा हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपती और चार माह की बच्ची घायल हो गए। हादसे में घायल दो साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की रात्रि को गांव काटका निवासी खुर्शीद पुत्र इकबाल अपनी पत्नी सलमा और चार माह की बच्ची शिदरा को बाइक पर लेकर ककरौली क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने गांव लौट जा रहा था। जैसे ही वह पानीपत खटीमा हाईवे पर रेड चिल्ली होटल के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार दंपती और बच्ची सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते...