गोरखपुर, अगस्त 4 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में 29 जुलाई की रात कार-ट्रॉली में घुसने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हुई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अभय कुमार के पिता रामकेवल निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका पुत्र अभय अपने मित्र बजरंगी, विजय, संगम, सत्यम के साथ कार से भटहट की तरफ लगभग 10 बजे रात में जा रहा था। अभी वह कस्बे में इंडियन बैंक के पास पहुंचा था उसकी कार ट्रॉली से टकरा गई, जिससे सभी को गम्भीर चोटें लग गई। लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी भटहट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गम्भीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने अभय कुमार एवं बजरंग...