गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास तीन दिन पूर्व एंबुलेंस की टक्कर से तीन कांवड़ियों की मौत के मामले में सोमवार को केस दर्ज किया गया। पुलिस एंबुलेंस को कब्जे में ले चुकी है। अब चालक की तलाश कर रही। गत 19 जुलाई को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एंबुलेंस की टक्कर से तीन कांवड़ियों की मौत हो गई थी। एक ही हालत अब भी गंभीर है। चारों कांवड़िये स्कूटी और बाइक से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एंबुलेंस तेज रफ्तार थी, जिस कारण हादसा हुआ। मामले में दिल्ली के राजीव कॉलोनी भोपरा थाना शालीमार गार्डन निवासी लाल विहार ने सोमवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उनका पुत्र अजय दोस्त सचिन के साथ स्कूटी से जा रहा था। कादराबाद में एंबुलेंस चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। उसी समय बाइक...