गोंडा, फरवरी 17 -- करनैलगंज। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कुर्था निवासी रामदास पुत्र भुल्लन सोमवार की भोर ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लादकर कुंदरुखी चीनी मिल जा रहा था। लखनऊ-गोंडा मार्ग पर मैजापुर मोड़ के आगे गुरूपुरवा के पास ओवरटेक करते समय रोडवेज आ जाने से ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में पीछे से घुस गया। घटना में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही ट्रैक्टर पर कोई और सवार नहीं था जिससे सिर्फ चालक रामदास को मामूली चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...