मुजफ्फर नगर, मई 26 -- रविवार की सुबह नेशनल हाईवे 58 पर साक्षी होटल के समीप हुए हादसे में राजस्थान बस डिपों के चालक ने ट्रक चालक के विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज कराया है। बस चालक राधेश्याम मीझाा पुत्र लालाराम निवासी कुशलपुरा रामगढ,जिला दौसा राजस्थान ने बताया कि रविवार की सुबह जयपुर से सवारी लेकर हरिद्वार जाने के लिए निकाल। हाईवे पर पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक चालक की लापरवाही से बस ट्रक से टकरा गई हादसे में बस में मौजूद कई सवारियां घायल हो गई। चालक की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...