लखनऊ, दिसम्बर 19 -- इंदिरानगर में कार में पांच दिन पूर्व हुए हादसे में मां-बेटी घायल हो गई थीं। इस मामले में गाजीपुर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल स्कूटी सवार फराह के दोनों पैर और पसलियां टूट गई थी। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी है, जबकि बेटी ठीक है। इंदिरानगर सी-ब्लाक में मंदिर के सामने 14 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार फराह इरशाद और उनकी सात वर्षीय बेटी सारा को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद फराह कार में फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई थीं। वहीं, चालक कार लेकर मौके से भाग निकला था। पुलिस ने मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना पर पहुंचे फराह के पति इंदिरानगर सेक्टर-11 जय नगर निवासी कामरान हाफिज दोनों को गोमतीनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थे। वहां फराह की हालत अभी भी नाजुक ब...