शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- पुवायां। सिंधौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को बंडा रोड पर गांव कुवरपुर जप्ती के पास सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सिसोरा निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार अपनी बाइक से पूरनपुर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी लेकर आई। गम्भीर घायल होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...