लखीमपुरखीरी, अगस्त 9 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक हादसे में तेज स्पीड बाइक में आग लग गई। इससे पहले कि लोग उनको बचा पाते। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से झुलस गया। उसको आनन फानन जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसको लखनऊ रेफर कर दिया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। शहर से सटे गांव सलेमपुर कोन निवासी राहुल शुक्रवार की देर रात अपने एक साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक राहुल का साथी चला रहा था। दोनों जब शहर की ऐरा रोड पर रामापुर गांव के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताते हैं कि बाइक पलट गिरते ही उसकी पेट्रोल की टंकी खुल गई और पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिससे आग लग गई। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पह...