लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- भीरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन की मौत हो गई थी। परिवार के दो लोगों का इलाज अभी भी लखनऊ में चल रहा है। तीनों मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। देखने वालों की आंखें नम हो गई। सोमवार की रात लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर मालपुर के पास एक आर्टिका कार के पेड़ से टकराने से जितेंद्र उर्फ राजा पटेल, राजा पटेल की बेटी श्रद्धा की मौके पर ही व भाभी सीमा पटेल की लखनऊ में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं गम्भीर घायल राजा की पत्नी सुषमा व भतीजा शिवम लखनऊ में भर्ती करवा दिया गया था। इस दर्दनाक हादसे के बाद माधव पटेल के परिवार के अलावा कस्बे में शोक की लहर के साथ पूरा इलाका निशब्द था। साथ ही शोक में मंगलवार सुबह से ही पूरे दुकाने बंद थी। गुलरिया में लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर माधव पटेल के ...