बेगुसराय, मई 4 -- गढ़हरा(बरौनी)। बरौनी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर पंचायत निवासी पुलिस जवान 40 वर्षीय सुजीत कुमार रविवार को जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए। बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर में जवानों को लेकर जा रही बस असंतुलित होकर खाई में गिर गया। इस कारण सुजीत कुमार सहित अन्य की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि झपस राय के पुत्र सुजीत कुमार करीब 15 वर्ष पूर्व आर्मी में बहाल हुए थे। वह तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। शहीद फौजी सुजीत कुमार को तीन अविवाहित पुत्रियां हैं। इस घटना की जानाकरी मिलने पर समाजसेवी प्रमोद सिंह, मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र कुमार, उमाशंकर, विकास कुमार, मनोज कुमार आदि ने कहा कि देश ने एक सपूत खो दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...