सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सुप्पी। थाना क्षेत्र के विशुनपुर कामदेव गांव में ट्रक की ठोकर से घायल युवक संतोष राउत (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में सोमवार को मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों समेत पूरे गांव के लोगों के बीच कोहराम मच गया। विदित हो कि विगत 18 जून की रात सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ के विशुनपुर कामदेव गांव में एक बेकाबू ट्रक एक फूस के आवासीय झोपड़ी में घुस गया था। इसमें ट्रक की ठोकर से संतोष राउत गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इलाज श्रीकृष्ण मेडिकल अस्पताल मुजफ्फरपुर में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत गयी। पुष्टि थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने की है। समाचार प्रेषण तक मृतक का शव घर पर नहीं पहुंच सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...