मिर्जापुर, फरवरी 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की उपचार के दौरान 12 दिन बाद घर पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के रजई गांव निवासी जीतबहादुर ने बताया कि मां 65 वर्षीय सुमित्रा देवी एक फरवरी को भाई दीपनरायन के साथ बाइक से बहन लक्ष्मी देवी के घर बरौंधा जा रही थी। भाई बाइक लेकर जैसे ही दिघुली कोल बस्ती के पास पहुंचा था। तभी अचानक बाइक के सामने गाय आ गई थी। भाई दीपन नरायन बाइक समेत गाय से टकरा गया। हादसे में मां सुमित्रा देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गई थीं। जबकि भाई दीपनरायन को मामूली चोट आई थी। जख्मी मां को लालगंज स्थित प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया था। उपचार के बाद मां को ग्यारह फरवरी को घर लेकर चले आए। बुधवा...