कौशाम्बी, जुलाई 6 -- सैनी थाना क्षेत्र के उसरैनापुर (दारानगर) निवासी लालमन ने बताया कि 26 जून की शाम वह अपनी पत्नी रामा देवी को साथ लेकर उसकी दवा कराने जा रहा था। रास्ते में कमंगलपुर व थुलबुला गांव के बीच विपरीत दिशा से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। पीड़ित की मानें तो इस हादसे में उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई थीं। 28 जून को हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया था। वहां दूसरे दिन मौत हो गई थी। पीड़ित का कहना है कि अभी तक वह दिवंगत पत्नी का क्रिया-कर्म करने में लगा रहा। समय मिलने पर शनिवार को पुलिस को तहरीर दिया। सैनी इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि कार नंबर मिल गया है। उसकी चालक समेत तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...