मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना के बंगरा गांव स्थित एसएच-74 पर ऑटो की ठोकर से घायल की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांदकेवारी गांव निवासी गणेश राय (65) को एक सप्ताह पूर्व ऑटो ने ठोकर मार दी थी। इसमें वह घायल हो गये थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...