बेगुसराय, जून 8 -- बीहट,निज संवाददाता। बीहट में थिंक गैस पंप के समीप शनिवार की देर शाम नेशनल हाइवे पार करने के क्रम में एक बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हुए बीहट के 74 वर्षीय मो. अख्तर की मौत इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। अख्तर बैंड के संचालक मो. अख्तर शनिवार की देर शाम एनएच पार कर रहे थे। तभी जीरोमाइल की ओर से आ रही एक बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। वहीं, बाइक सवार एक महिला तथा युवक भी जख्मी हो गया। दोनों का इलाज बेगूसराय के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक के भतीजा मंजूर ने बताया कि उनलोगों ने स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराकर शव को दफना दिया। मो. अख्तर की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्...