सीतामढ़ी, मई 24 -- सुरसंड। सीएनजी टेंपो की ठोकर से थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में गंभीर रूप से जख्मी हुए बालक की मौत ईलाज के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित एक अस्पताल में हो गयी। जख्मी सिद्धांत कुमार (उम्र लगभग 10 वर्ष) की मौत शुक्रवार की सुबह 10 बजे इलाज के दौरान नोबेल हॉस्पीटल, मुजफ्फरपुर में हो गयी। परिजनों के अनुसार अधिक रुपये लेने के उद्देश्य से अस्पताल लगभग 12 घंटे तक शव को वेंटिलेटर पर रखा। मृतक के पिता कुम्मा पंचायत के बखरी वार्ड संख्या 10 निवासी जतन पासवान सपरिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पर शुक्रवार की शाम सपरिवार अदलपुर अपने ससुराल पहुंचे। बताया कि अस्पताल उनसे 64 हजार रुपये की मांग कर रहा था। रुपया देने पर ही शव देने की बात कही गयी। मृतक के पिता ने प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार आदि के साथ मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंचे। ज...