बेगुसराय, नवम्बर 21 -- साहेबपुरकमाल,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हीराटोल जीरोमाइल के समीप एनएच-31 पर गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी। मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव वार्ड संख्या 10 निवासी बच्चू यादव के 28 वर्षीय पुत्र जयजयराम के रूप में की गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार युवक मुंगेर की ओर से लौटकर बेगूसराय की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में जीरोमाइल से बेगूसराय की तरफ मुड़ा ही था कि एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकला। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...