मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरियार गांव में एनएच 27 पर सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी बाइक एक सवार युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। वहीं, उसका साथी मेडिकल में इलाजरत है। मृत युवक की पहचान पानापुर ओपी क्षेत्र के भेलाईपुर निवासी रामाशीष राम के पुत्र रंजन कुमार राम (28) के रूप में हुई है। वहीं जख्मी युवक जगदीश साह का पुत्र अविनाश कुमार है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...